Home SPORTS महज 36 रन पर सिमटी टीम, बनाया वर्ल्डकप का सबसे कम स्कोर, 17 गेंद में मैच खत्म कर ओमान ने रचा इतिहास

महज 36 रन पर सिमटी टीम, बनाया वर्ल्डकप का सबसे कम स्कोर, 17 गेंद में मैच खत्म कर ओमान ने रचा इतिहास

0
महज 36 रन पर सिमटी टीम, बनाया वर्ल्डकप का सबसे कम स्कोर, 17 गेंद में मैच खत्म कर ओमान ने रचा इतिहास

फिलहाल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के क्वालीफायर-ए (ICC Men’s T20 World Cup Qualifier-A) के मैच खेले जा रहे हैं. इसी के तहत क्वालीफायर-ए के ग्रुप बी में फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) और ओमान (Oman Cricket Team) के बीच मैच खेला गया.

मैच में ओमान की टीम ने इतिहास रच दिया. फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) की टीम ओमान की टीम के बेबस नजर आई. मैच में ओमान की टीम ने फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) की टीम को शिकस्त दी.

फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में महज 36 रन पर सिमट गयी. फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) टीम का कोई भी बल्लेबाज ओमान की गेंदबाजी के सामने दहाई के अंक को भी पार नहीं कर सका.

फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) के कप्तान डेनियल स्मिथ ने सबसे अधिक 7 रन बनाये. ओमान की तरफ से खावर अली ने चार विकेट लिए. वहीं कलीमुल्लाह, फय्याज बट और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट हासिल किये.

ओमान की टीम ने महज 17 गेंदों यानि 2.5 ओवरों में 37 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ओमान के खुर्रम ने 12 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here