पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के 30वें मैच में लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ल्मी की टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में पेशावर ज़ल्मी की टीम ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. पेशावर की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए.
पेशावर जाल्मी की टीम की तरफ से शोएब मलिक ने 28 गेंद पर 32 रन की उपयोगी पारी खेली. मलिक की 32 रन की पारी के कारण ही पेशावर की टीम 20 ओवर में 158 रन बना पाने में सफल रही. जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाये.
लाहौर कलंदर्स की तरफ से कप्तान शाहीन अफरीदी ने 20 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 39 रन बनाये. शाहीन अफरीदी ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच टाई कराया. हालाँकि टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा.
सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी करने वाले वहाब रियाज को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. सुपर ओवर में वहाब ने महज 5 रन खर्च किये.
Is there anything Shaheen cannot do❓❗
📺 WATCH HD Live Stream ➡️ https://t.co/6phu2JyxDS #HBLPSL #JubileeLife #Insurance #PSL7 #FantasyTeamBanao #LQvPZ #ShaheenShahAfridi #LahoreQalandars #PSL2022 pic.twitter.com/xEA9uryAZG
— CricWick (@CricWick) February 21, 2022
वहीं मैच में पेशावर जल्मी के खिलाड़ी मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) ने लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) का मुश्किल कैच लेकर धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर हैरिस के कैच की खूब तारीफ हो रही है.