जीत के बाद रोहित ने आवेश खान को सौंपी ट्रॉफी, जश्न में भूल गये गेंदों की पिटाई, हैट्रिक से हिटमैन ने रचा इतिहास

टीम इंडिया ने सीरिज का तीसरा मैच जीतकर 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली है. सीरिज के आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया को मेहमान टीम को 17 रन से मात दी. सीरिज और मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच व सीरीज चुना गया.\

पहले खेलते हुए भारत ने 5 विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 167 रनों का स्कोर हासिल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज 4 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 16 गेंद में 25 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार 31 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में सूर्यकुमार ने 1 चौका और 7 छक्के जड़े. वहीं वेंकटेश अय्यर 19 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस तरह भारत ने 5 विकेट पर 184 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए वेस्टइंडीज ने काइल मैयर्स और शाइ होप के विकेट जल्दी गंवाए. पॉवेल 25 रन बनाकर आउट हुए. निकोलस पूरन सीरीज में तीसरा अर्धशतक बनाकर 61 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

विंडीज टीम 9 विकेट पर 167 रनों के स्कोर तक पहुँच पाई. भारत के लिए हर्षल पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. जीत के बाद रोहित ने ट्रॉफी आवेश खान को थमा दी. आवेश खान ने मैच में 04 ओवर 41 रन खर्च कर दिए.

इनके अलावा दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर को 2-2 विकेट हासिल हुआ.

Leave a Comment