Home SPORTS रणजी में आया उमरान मलिक-अब्दुल समद का तूफ़ान, परवेज रसूल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, कश्मीर की बड़ी जीत

रणजी में आया उमरान मलिक-अब्दुल समद का तूफ़ान, परवेज रसूल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, कश्मीर की बड़ी जीत

0
रणजी में आया उमरान मलिक-अब्दुल समद का तूफ़ान, परवेज रसूल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, कश्मीर की बड़ी जीत

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022 में के पहले राउंड के मैचों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रणजी ट्रॉफी 2022 में जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) ने टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है.

जम्मू कश्मीर की टीम ने उमरान-अब्दुल समद और रसूल के दम पर पहले मैच में जीत हासिल की. आखिरी पारी में पुडुचेरी ने जम्मू कश्मीर के सामने 42 रन का लक्ष्य रखा. जिसे जम्मू कश्मीर की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मैच में 10 विकेट लेकर 33 साल के गेंदबाज परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने कश्मीर को जीत दिलाई. मैच में पहले पुडुचेरी ने बल्लेबाजी की. टीम ने पीके डोगरा के शतक की बदौलत पहली पारी में 343 रन बनाए. जवाब में जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 426 रन बनाए.

इस तरह से पहली पारी के आधार पर कश्मीर को पुडुचेरी पर 83 रन की बढ़त हासिल की. जम्मू कश्मीर की ओर से पहली इनिंग में IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज अब्दुल समद ने तेज तर्रार शतक जड़ा था.

हालांकि, दूसरी पारी खेलने उतरी पुडुचेरी सिर्फ 124 रन पर ही ढेर हो गई. जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 42 रन का आसान सा लक्ष्य मिला. जम्मू की टीम ने इस विजयी लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Image परवेज रसूल की फिरकी में फंसे बल्लेबाज

33 साल के स्पिनर परवेज रसूल ने 85 रन देकर 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसमें 4 विकेट 56 रन देकर उन्होंने पहली पारी में लिए. वहीं 6 बल्लेबाजों को 29 रन देकर दूसरी पारी में अपना शिकार बनाया. उमरान मलिक टीम के दूसरे सफल गेंदबाज रहे. उमरान मलिक ने मैच में 4 विकेट हासिल किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here