पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में 25वें मैच में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) को 117 रन मात दी. वहीं 26वें मैच में कराच किंग्स (Karachi Kings) ने लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को 22 रन से शिकस्त दी.
मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुल्तान की तरफ से शान मसूद ने 57 रन, कप्तान मोहम्मद रिजवान 83* रन राइली रुसो 71 रन बनाये. मुल्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
शान मसूद ने 38 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए. 246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम 15.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गयी. क्वेटा की जानिब से अकमल ने 23 गेंदों में दो चौके और 6 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली.
वहीं दिन के दूसरे मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच में कराची की पूरी टीम 19.5 ओवर में 149 रन बनाकर सिमट गयी.
https://twitter.com/iamsana786/status/1494845451169767426
लाहौर की जानिब से जमान खान और राशिद खान ने 4-4 विकेट अर्जित किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी.