Home SPORTS एम मोहम्मद के तूफ़ान में उड़ी यश ढुल की टीम, फैज फजल ने ठोके 192 रन, शाहरुख खान दोहरे शतक से चूके

एम मोहम्मद के तूफ़ान में उड़ी यश ढुल की टीम, फैज फजल ने ठोके 192 रन, शाहरुख खान दोहरे शतक से चूके

0
एम मोहम्मद के तूफ़ान में उड़ी यश ढुल की टीम, फैज फजल ने ठोके 192 रन, शाहरुख खान दोहरे शतक से चूके

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैच खेले जा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैचों में कई खिलाडियों ने गेंद और बल्ले से चमत्कारी प्रदर्शन किया. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के पहले दिन से लेकर आज तीसरे दिन कई शतकीय पारियां बल्लेबाजों ने खेली. आइये एक नजर डालते हैं रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैचों के हाल पर-

दिल्ली बनाम तमिलनाडु

मैच में दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 177 रन बनाए. तमिलनाडु की तरफ से एम् मोहम्मद ने सबसे अधिक ४ विकेट लिए. तमिलनाडु ने जवाब में खेलते हुए 494 रन बनाये. तमिलनाडु की तरफ से शाहरुख खान ने 194 रन की पारी खेली.

विदर्भ बनाम उत्तर प्रदेश

यूपी के 301 रनों के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में 06 विकेट पर 564 रन बनाकर घोषित की. फैज फजल 192 रन बनाकर कआउट हुए. विकेटकीपर वाडेकर A V Wadkar ने भी 102 रन की पारी खेली.

सौराष्ट्र बनाम मुंबई

मुंबई ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रनों का स्कोर खड़ा किया. सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 275 रनों की पारी खेली. हालाँकि सरफराज अपना तिहरा शतक पूर्ण नहीं कर सके.

जम्मू एंड कश्मीर बनाम पांडिचेरी

पांडिचेरी के 343 रनों के जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में 426 रन बनाए हैं. जम्मू एंड कश्मीर की तरफ से अब्दुल समद ने 78 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान समद ने 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले कश्मीरी बल्लेबाज बने.

अब्दुल समद 68 बॉल बनाम पुडुचेरी 2022
नमन ओझा 69 बॉल बनाम कर्नाटक 2015
एकलव्य द्विवेदी 72 बॉल बनाम रेलवे 2015
ऋषभ पंत 82 बॉल बनाम झारखंड 2016

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here