Home SPORTS शाहरुख खान ने की छक्कों की बारिश, 194 रन की विस्फोटक पारी खेल रचा इतिहास, दिल्ली की उड़ाई धज्जियां

शाहरुख खान ने की छक्कों की बारिश, 194 रन की विस्फोटक पारी खेल रचा इतिहास, दिल्ली की उड़ाई धज्जियां

0
शाहरुख खान ने की छक्कों की बारिश, 194 रन की विस्फोटक पारी खेल रचा इतिहास, दिल्ली की उड़ाई धज्जियां

आईपीएल (IPL) 2022 सीजन के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन खत्म हुई है. आईपीएल नीलामी में शाहरुख खान पर जमकर धनवर्षा हुई. शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब के इस फैसले को शाहरुख खान ने सही भी साबित किया है.

रणजी में दिल्ली के विरुद्ध शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ पहला शतक जड़ दिया. मैच में शाहरुख खान दुर्भाग्य से 194 रन बनाकर आउट हुए. गुवाहाटी में खेले जा रहे रणजी मैच में तमिलनाडु के शाहरुख ने दिल्ली के विरुद्ध 89 बॉल पर शतक जड़ दिया.

शाहरुख का किसी भी फॉर्मेट और किसी भी टूर्नामेंट में यह पहला शतक रहा. तमिलनाडु के शाहरुख ने 148 बॉल पर 194 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 20 चौके लगाये. अपनी पारी में शाहरुख ने 140 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाए.

दोहरे शतक के करीब पहुंचे शाहरुख को नीतीश राणा ने LBW आउट किया. दिल्ली के विरुद्ध पहली पारी में तमिलनाडु की टीम ने एक समय 162 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे.

यहां से शाहरुख 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. शाहरुख खान ने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर 134 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाला.

शाहरुख खान के शतक से पहले तमिलनाडु की ओर से एक और शतक बाबा इंद्रजीत के बल्ले से देखने को मिला. उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. बाबा इंद्रजीत की पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here