आईपीएल (IPL) 2022 सीजन के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन खत्म हुई है. आईपीएल नीलामी में शाहरुख खान पर जमकर धनवर्षा हुई. शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब के इस फैसले को शाहरुख खान ने सही भी साबित किया है.
रणजी में दिल्ली के विरुद्ध शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ पहला शतक जड़ दिया. मैच में शाहरुख खान दुर्भाग्य से 194 रन बनाकर आउट हुए. गुवाहाटी में खेले जा रहे रणजी मैच में तमिलनाडु के शाहरुख ने दिल्ली के विरुद्ध 89 बॉल पर शतक जड़ दिया.
शाहरुख का किसी भी फॉर्मेट और किसी भी टूर्नामेंट में यह पहला शतक रहा. तमिलनाडु के शाहरुख ने 148 बॉल पर 194 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 20 चौके लगाये. अपनी पारी में शाहरुख ने 140 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाए.
दोहरे शतक के करीब पहुंचे शाहरुख को नीतीश राणा ने LBW आउट किया. दिल्ली के विरुद्ध पहली पारी में तमिलनाडु की टीम ने एक समय 162 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे.
https://twitter.com/KrishnaKRM/status/1494977634043715587
यहां से शाहरुख 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. शाहरुख खान ने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर 134 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाला.
https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1494954864505327617
शाहरुख खान के शतक से पहले तमिलनाडु की ओर से एक और शतक बाबा इंद्रजीत के बल्ले से देखने को मिला. उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. बाबा इंद्रजीत की पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.