Home SPORTS चैंपियन उपकप्तान शेख रशीद को आन्ध्रा सरकार का बड़ा तोहफा, 10 लाख का ईनाम और सरकारी नौकरी पक्की

चैंपियन उपकप्तान शेख रशीद को आन्ध्रा सरकार का बड़ा तोहफा, 10 लाख का ईनाम और सरकारी नौकरी पक्की

0
चैंपियन उपकप्तान शेख रशीद को आन्ध्रा सरकार का बड़ा तोहफा, 10 लाख का ईनाम और सरकारी नौकरी पक्की

बुधवार को आंध्र प्रदेश में भारतीय अंडर-19 टीम के उपकप्तान शेख राशिद (Sheikh Rasheed) की मुलाक़ात आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से हुई. शेख राशिदने अंडर-19 एशिया कप और अंडर-19 वर्ल्ड कप में पांचवीं बार भारत को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान शेख राशिदको आंध्रप्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी का आश्वासन दिया गया है.
10 लाख रुपये का मिला ईनाम
बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अंडर-19 के उपकप्तान शेख राशिदको अंडर-19 एशिया कप और अंडर-19 वर्ल्ड कप में पांचवीं बार भारत को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाने के लिए बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने रशीद को गुंटूर में में एक घर और सब-इंस्पेक्टर की नौकरी देने का वादा किया. मुख्यमंत्री ने शेख राशिदको 10 लाख रूपये का ईनाम भी दिया.

शेख राशिद ने मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की, जहां उन्हें 10 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. गुंटूर जिले के रहने वाले रशीद अंडर-19 टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जिसने पहले एशिया कप जीता था. इस अवसर पर खेल मंत्री एम श्रीनिवास राव, गृह मंत्री एम सुचरिता, आंध्र क्रिकेट संघ और आंध्र प्रदेश के खेल प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे.
अन्डर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद जब वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तब अन्डर-19 टीम की कप्तान यश धुल ने बताया कि उनकी शेख रशीद से दोस्ती कितनी गहरी है. धुल ने कहा,

“शेख रशीद मेरे खास दोस्त हैं, हम रोज साथ में डिनर करते हैं. जब हम फाइनल में बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमारे बीच यही बात हुई थी कि मैच को आखिर तक लेकर जाना है और फिर 5-7 ओवर पहले मैच खत्म कर देंगे. हालांकि, हम आउट हो गए.”

मैदान पर देते रहे रशीद सुझाव
शेख राशिद की प्रतिभा का एक नमूना अंडर-19 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में नजर आया. एंटीगा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार 94 रन की पारी खेली. भारत ने उनकी पारी और कप्तान यश ढुल की सेंचुरी की मदद से 290 का बड़ा स्कोर बनाया. और आखिर में 96 रन से जीत हासिल कर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई. आगे ढुल ने कहा,

“निशांत सिंधु ने अच्छी बल्लेबाजी की. मैदान में, रशीद मुझे सुझाव देते रहे. इससे मुझ पर दबाव कम हुआ और मैं खुलकर खेल सका. इतना ही नहीं, इसने मुझे यह विश्वास भी दिलाया कि मैं सही फैसले ले रहा हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here