आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में कोलकाता नाइटराइ़डर्स (Kolkata Knight Riders) ने कई युवा क्रिकेटर्स को टीम में शामिल किया. कोलकाता ने रमेश कुमार (Ramesh Kumar) नाम के खिलाड़ी को नीलामी के दौरान टीम में शामिल किया.
कोलकाता नाइटराइ़डर्स (Kolkata Knight Riders) का खेमा छुमा
रमेश को खरीदने के बाद टीम के सीईओ से लेकर मालिक शाहरूख खान के बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान, जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता भी खुशी से उछल पड़े. कोलकाता टीम में शामिल हुए रमेश के बारे में सभी जानना चाहते हैं. दरअसल,कोलकाता नाइटराइडर्स ने रमेश कुमार को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर आईपीएल 2022 में शामिल किया है. रमेश का नाम ऑक्शन के दूसरे दिन आखिरी पलों में आया था.
टेनिस क्रिकेट में ‘नारायण जलालाबाद’ के नाम से मशहूर
टेनिस गेंद के क्रिकेट में नाम कमाने वाले रमेश कुमार (Ramesh Kumar) को लोग सोशल मीडिया पर अच्छे तरीके से जानते हैं. टेनिस गेंद के क्रिकेट में ‘नारायण जलालाबाद’ के नाम से मशहूर रमेश (Ramesh Kumar) गेंद और बल्ले से अपने खेल से सोशल साईट पर पहचान बना चुके हैं. हालांकि, निलामी में खरीदे जाने के बाद इस खिलाड़ी के बारे ज्यादा जानकारी सबके सामने आई है.
पिता मोची जबकि माँ बेचती हैं चूड़ियाँ
रमेश (Ramesh Kumar) को इस मुकाम पर पहुँचाने में उनके मां-पिता का बड़ा योगदान रहा है. रमेश कुमार मे बताया कि इस राशि की वजह से उनके पिता को अब आजीविका कमाने के लिए मोची का काम नहीं करना होगा. रमेश (Ramesh Kumar) ने कहा कि उनकी मां को पंजाब के फाजिल्का जिले में चूड़ियां बेचने के लिए एक गांव से दूसरे गांव में घूमने नहीं जाना पड़ेगा.
रमेश की चमकी किस्मत
रमेश ने कहा कि मैं कभी नहीं चाहता था कि वे ये काम करें लेकिन मजबूरी में यह काम करना पड़ा. KKR ने रमेश को टीम में मौका तो दे दिया है अब देखना है उन्हें मैच खेलना का अवसर मिलता है या नहीं. आपको बता दें रमेश क्लब क्रिकेट में 10 गेंद पर अर्द्धशतक ठोक चुके हैं.