Home SPORTS 275 रन ठोक सरफराज खान ने उड़ाया गर्दा, 5 मैचों में जड़ा तीसरा दोहरा शतक, 225 की औसत से बनाये 1121 रन

275 रन ठोक सरफराज खान ने उड़ाया गर्दा, 5 मैचों में जड़ा तीसरा दोहरा शतक, 225 की औसत से बनाये 1121 रन

0
275 रन ठोक सरफराज खान ने उड़ाया गर्दा, 5 मैचों में जड़ा तीसरा दोहरा शतक, 225 की औसत से बनाये 1121 रन

सरफराज खान ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए रणजी में दोहरा शतक जड़ा. रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan Double-century) का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दाएं हाथ के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया.

सरफराज (Sarfaraz Khan) ने मांकड की गेंद पर आउट होने से पहले 401 गेंद पर 275 रन बनाये. सरफराज (Sarfaraz Khan) ने अपनी पारी में 30 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं रहाणे ने 290 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. रहाणे के बल्ले से 17 चौके और 2 छक्के निकले.

रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान का रिकॉर्ड

आपको बता दें पिछले रणजी सीजन में सरफराज खान ने 6 मैचों में 928 रन बनाए थे. सरफराज की बल्लेबाजी औसत 154 से ज्यादा थी. सरफराज के बल्ले से 112 चौके और 22 छक्के निकले थे. पिछली नौ पारियों में सरफराज का स्कोर 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 06, 275 रन रहा है.

इस मुकाबले में मुंबई के सरफराज 401 गेंदों पर 275 बनाकर आउट हुए. सरफराज खान ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 67 से ज्यादा की औसत से कुल 1548 रन बनाए थे. इस दौरान सरफराज खान ने 4 शतक 5 अर्धशतक बनाये है.

सरफराज खाना का बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. वहीं आईपीएल में सरफराज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. मेगा ऑक्शन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here