वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट जमैका में शुरू हो गया है।
पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 217 रन बनाकर आउट हो गयी जवाब में वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब हुई है और सिर्फ 2 रन पर उन्होंने 2 विकेट खो दिए। पहले दिन स्टंप्स के समय कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 1 रन बनकर जबकि रोस्टन चेज बिना खाता खोले क्रीज पर मौजदू थे।
बता दें मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। सिर्फ 21 रन तक ही पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज इमरान बट्ट 11 और आबिद अली 9 रन ही बना सके।
मिडिल ऑर्डर में कप्तान बाबर आजम और अजहर अली ने 47 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बाबर आजम ने 30 तो अजहर अली ने 17 रन की पारी खेली। हालांकि जब लगा कि ये बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करेंगे तभी 68 के स्कोर पर दोनों ही खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौट गए।
101 रन तक पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 23 रन बनाए। हालांकि छठे विकेट के लिए फहीम अशरफ और फवाद आलम ने 85 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को अच्छे स्कोर की तरफ लेकर गये।
फहीम अशरफ 44 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जबकि फवाद आलम ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और सबसे अधिक 56 रन बनाए। हालांकि इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पाकिस्तानी की पारी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और 217 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 31 रन के अंदर गंवा दिए।
वेस्टइंडीज की तरफ से जेडन सील्स और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट हासिल किये। जवाब में कैरेबियाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। कीरन पावेल और क्रुमाह बोनर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मोहम्मद अब्बास ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।उन्होंने अभी तक 2 ओवर गेंदबाजी की है और बिना कोई रन दिए 2 विकेट चटका दिए हैं। वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर का ये 50वां टेस्ट मैच है। वो जरूर इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे और अभी तक उन्होंने 3 विकेट भी चटका दिए हैं।