Home SPORTS मोहम्मद रिजवान ने PSL में उड़ाया गर्दा, 56 गेंद पर तबाही मचाकर हुए मालामाल, बाबर आजम की टीम की 8वीं हार

मोहम्मद रिजवान ने PSL में उड़ाया गर्दा, 56 गेंद पर तबाही मचाकर हुए मालामाल, बाबर आजम की टीम की 8वीं हार

0
मोहम्मद रिजवान ने PSL में उड़ाया गर्दा, 56 गेंद पर तबाही मचाकर हुए मालामाल, बाबर आजम की टीम की 8वीं हार

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 में बुधवार को मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) और कराची किंग्‍स (Karachi Kings) के बीच टूर्नामेंट का 23वां मैच खेला गया. लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेले गये मैच में मुल्‍तान ने कराची को सात विकेट से शिकस्त दी.

मैच में कराची किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174/6 का स्‍कोर खड़ा किया. जवाब में मुल्‍तान ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. मुल्‍तान सुल्‍तांस के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने 56 गेंदें में 8 चौके की मदद से 76 रन बनाए. रिजवान को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कराची किंग्‍स के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. कराची की शुरूआत खराब रही और रुम्‍मान रईस ने कप्‍तान बाबर आजम (2) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. इसके बाद शर्जील खान (36) और जो क्‍लार्क (40) ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई.

कासिम अकरम (13), रोहेल नाजिर (21), मोहम्‍मद नबी (21) और इमाद वसीम (32*) ने उपयोगी पारियां खेली. 175 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुल्‍तान सुल्‍तांस की शुरुआत बेहद आक्रामक रही.

कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (76) और शान मसूद (45) ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंदों में 8 चौके की मदद से 76 रन बनाए. आखिर में राइली रुसो (14*) और खुशदिल शाह (21*) ने टीम को तीन गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट की जीत दिलाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here