Home SPORTS इस खिलाड़ी को खरीदना CSK को पड़ा भारी, नाराज हुए फैंस ने बायकॉट चेन्नई सुपर किंग्स कराया ट्रेंड, जानिए क्या है वजह?

इस खिलाड़ी को खरीदना CSK को पड़ा भारी, नाराज हुए फैंस ने बायकॉट चेन्नई सुपर किंग्स कराया ट्रेंड, जानिए क्या है वजह?

0
इस खिलाड़ी को खरीदना CSK को पड़ा भारी, नाराज हुए फैंस ने बायकॉट चेन्नई सुपर किंग्स कराया ट्रेंड, जानिए क्या है वजह?

एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और 4 बार खिताब जीता है. पिछले दिनों हुए ऑक्शन में टीम ने 21 खिलाड़ी खरीदे. ऐसे में टीम के पास अधिकतम 25 खिलाड़ी हो गए हैं. ऑक्शन से पहले उसने 4 खिलाड़ी रीटेन भी किए थे. लेकिन इस दौरान टीम में शामिल किए गये एक खिलाड़ी को लेकर विवाद हो गया.

इस खिलाड़ी से नाराज हुए फैंस
ऑक्शन में सीएसके ने श्रीलंका आर्मी में शामिल ऑफ स्पिनर महीश थीकशाना (Maheesh Theekshana) को 70 लाख रुपए में खरीदा था. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. लेकिन तमिल लोग उन्हें टीम में शामिल किए जाने से नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर बायकॉट चेन्नई सुपर किंग्स तक ट्रेंड होने लगा था. महीश थीकशाना श्रीलंकाई आर्मी के क्रिकेटर हैं.

क्या है वजह?
श्रीलंका की आर्मी में लगभग 150 क्रिकेटर हैं. पिछले साल महीश थीकसाना ने कहा था कि इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेटरों का आर्मी में होना यह बताता है कि यहां खिलाड़ियों को कितनी अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. हालांकि तमिल फैंस इस बात से नाराज हैं और उनका कहना है कि गेंदबाज महीश सिंहली पृष्ठभूमि वाले श्रीलंकाई हैं. श्रीलंका के सिंहली सैनिक 2009 में तमिलों पर अत्याचार करने के लिए जिम्मेदार माने गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया दमखम
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज अभी ऑस्ट्रेलिया में चल रही है. मंगलवार को खेला गया तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. लेकिन मैच में महीश थीकशाना ने शानदार प्रदर्शन किया और 24 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके साथ उनके टी20 में 50 विकेट भी पूरे हो गए. यह उनकी टी20 की 45वीं पारी थी. 25 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here