Home SPORTS लखनऊ बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीता चुका वर्ल्डकप

लखनऊ बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीता चुका वर्ल्डकप

0
लखनऊ बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीता चुका वर्ल्डकप

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है. आईपीएल नीलम का कार्यक्रम दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चला. आईपीएल ऑक्शन 2022 इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी बिके. आईपीएल नीलामी में 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी बिके.

आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थीं. आईपीएल ऑक्शन 2022 में से कुल 549.70 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने खर्च किये. कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा का दाम मिला.

ईशान किशन (15.50 करोड़) इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आखिर में 20 लाख में मनन वोहरा को टीम से जोड़ा. मनन वोहरा आईपीएल में 54 मैचों में 131 के स्ट्राइक रेट से 95 उच्च स्कोर के साथ 1054 रन बना चुके हैं.

Manan Vohra ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में 64 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों व पांच छक्कों से नाबाद 106 रन बनाए थे. आपको बता दें मनन वोहरा अंडर-19 क्रिकेट से सुर्खियों में आए थे. वे 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

लखनऊ द्वारा रिटेन किये गये खिलाड़ी

केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी-

https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1493082315957817346

मयंक यादव (20 लाख रुपये), एविन लुइस (2 करोड़ रुपये), आवेश खान (10 करोड़ रुपये), जेसन होल्डर (8.75 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़ रुपये), मार्क वुड (7.50 करोड़ रुपये), क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (4.60 करोड़ रुपये), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़ रुपये), करण शर्मा (20 लाख रुपये), काइल मेयर्स (50 लाख रुपये), आयुष बडोनी (20 लाख रुपये), मोहसिन खान (20 लाख रुपये), मनन वोहरा (20 लाख रुपये), शाहबाज नदीम (50 लाख रुपये), दुशमंता चमीरा (2 करोड़ रुपये), कृष्णप्पा गौतम (90 लाख रुपये), अंकित राजपूत (50 लाख रुपये).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here