आईपीएल नीलामी 2022 में दूसरे दिन कई चौंकाने वाले पल आये. कई बड़े खिलाड़ी नीलामी नहीं बिक सके. वहीं घरेलू क्रिकेट में एक दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी मोटी रकम पर बिके. वैभव (Vaibhav Arora) भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है.
आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में वैभव अरोड़ा पर जमकर बोली लगी. 20 लाख की बेस प्राइस वाला ये गेंदबाज करोड़पति बन गया. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य वैभव के लिए कड़ी जंग हुई. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दो करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया.
वैभव (Vaibhav Arora) ने दिसंबर 2019 में सौराष्ट्र के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. फरवरी 2021 में वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने लिस्ट ए मैच खेला. जनवरी 2021 में वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था.
वैभव (Vaibhav Arora) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ मैच में 29 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने पांच मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए हैं. वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने टी20 में 12 मैच में 12 विकेट लिए हैं.
Pacer Vaibhav Arora, who was with KKR, goes to Punjab Kings #IPLAuction
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 13, 2022
आपको बता दें पिछले साल कोलकाता ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले वैभव आईपीएल-2020 पंजाब किंग्स के साथ नेट बॉलर के तौर पर शामिल किए गए थे. कोलकाता ने इस बार भी उन्हें अपने साथ शामिल करने की कोशिश की लेकिन वह पंजाब किंग्स से मात खा गये.