Home SPORTS अख्तर जैसी स्पीड पठान जैसी स्विंग, KKR में शामिल हुआ कश्मीर का ये तूफानी गेंदबाज, हैट्रिक लेकर मचाया था गदर

अख्तर जैसी स्पीड पठान जैसी स्विंग, KKR में शामिल हुआ कश्मीर का ये तूफानी गेंदबाज, हैट्रिक लेकर मचाया था गदर

0
अख्तर जैसी स्पीड पठान जैसी स्विंग, KKR में शामिल हुआ कश्मीर का ये तूफानी गेंदबाज, हैट्रिक लेकर मचाया था गदर
/Rasikh Dar Salam of Mumbai Indians bowls during match 3 of the Vivo Indian Premier League Season 12, 2019 between the Mumbai Indians and the Delhi Capitals held at the Wankhede Stadium in Mumbai on the 24th March 2019Photo by: Faheem Hussain /SPORTZPICS for BCCI

आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उन्हे बेस प्राइज 20 लाख में कोलकाता ने खरीदा है. रसिख इससे पहले मुम्बई इंडियंस का हिस्सा थे. हांलकी, इन्हे इस दौरान ज्यादा मौके नहीं मिले. रसिख ने केवल एक मैच खेला.

सलाम राइटआर्म फास्ट बॉलर हैं. पेस के साथ गेंद को स्विंग कराते हैं और यही इनकी खासियत है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने इन्हें बेस प्राइस (20 लाख रुपए) में खरीदा था. नज़रें किंग्स इलेवन पंजाब की भी थी लेकिन मुंबई ने बाजी मार ली थी. इन्होंने अपने करियर में आईपीएल खेलने से पहले सिर्फ 9 मैच खेले थे. लिस्ट ए के दो मैच, फर्स्ट क्लास के दो मैच और 5 टी-20 मैच. फर्स्ट क्लास में सलाम ने 30 दिसंबर 2018 को डेब्यू किया था. कूच बिहार ट्रॉफी में इन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी. 5 मैच में 19 विकेट लिए थे.

चर्चा में कब आए?
विजय हजारे ट्रॉफी के एक ट्रायल मैच में सलाम ने हैट-ट्रिक ली थी. इस मैच में 4 विकेट लिए थे. उस वक्त यह वीडियो वायरल हो गया था और इसके बाद लोगों और ‘सिलेक्टर्स’ की नज़रें सलाम की ओर गईं. वीडियो देखिए.

स्कूल से ही क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सलाम ने बाद में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेला. फिर दूसरे ट्रायल में जम्मू और कश्मीर के लिए चुने गए. सलाम कश्मीर से तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में चुना गया है. इनसे पहले परवेज़ रसूल और मंज़ूर डार आईपीएल में चुने गए हैं. रसूल के बाद सलाम आईपीएल में खेलने वाले दूसरे कश्मीरी खिलाड़ी बन गए हैं.

अगस्त 2018 में श्रीनगर के शेरे-ए-कश्मीर स्टेडियम में ट्रायल्स चल रहे थे. यहां इरफ़ान पठान और परवेज़ रसूल नए टेलेंट को खोजने पहुंचे थे. इन दोनों खिलाड़ियों की नज़र यहां सलाम पर पड़ी थी. सलाम को खोजने और उन्हें निखारने में इरफ़ान का अहम रोल माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here