Home SPORTS खलील अहमद का लगा जैकपॉट, इस टीम ने 10 गुना राशि पर खरीदा, पिता से पिटकर चोरी-छिपे सीखी थी बॉलिंग

खलील अहमद का लगा जैकपॉट, इस टीम ने 10 गुना राशि पर खरीदा, पिता से पिटकर चोरी-छिपे सीखी थी बॉलिंग

0
खलील अहमद का लगा जैकपॉट, इस टीम ने 10 गुना राशि पर खरीदा, पिता से पिटकर चोरी-छिपे सीखी थी बॉलिंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में राजस्थान के टोंक के खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल ने 5.25 करोड रुपए में खरीद लिया है. खलील की बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखी गई थी. ऑक्शन के दौरान दिल्ली और मुंबई की टीम लगातार खलील को खरीदने के लिए बोली लगाती गई. जिसके बाद उनकी कीमत बढ़कर 5 करोड़ को पार कर गई. बाएं हाथ के खलील तेज गेंदबाज है. उन्होंने IPL के 24 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 32 विकेट चटकाए हैं.

राजस्थान के छोटे से जिले से निकले
खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के छोटे से जिले टोंक में हुआ था. खलील के पिता खुर्शीद अहमद अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन खलील अहमद को क्रिकेट में अपना करियर बनाना था. खलील अहमद के पिता को शुरुआत में खलील के क्रिकेट खेलने से नफरत थी. क्योंकि उन्हें लगता था कि क्रिकेट में करियर नहीं है. लेकिन अब खुर्शीद खलील की सफलता से खुश है.

क्रिकेट को लेकर होती थी पिटाई
स्कूल के दिनों में खलील अहमद का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था. खलील अहमद के पिता ने क्रिकेट को लेकर उन्हें पीटा भी था. लेकिन फिर भी खलील ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. पहले वह टेनिस बॉल से खेलते थे. फिर उन्होंने लेदर बॉल से खेलना शुरू किया. इसके बाद खलील अहमद ने जहीर खान और इरफान पठान का एक्शन भी कॉपी किया.

खलील की क्रिकेट की प्रति दीवानगी इतनी ज्यादा बढ़ गई की उन्होंने अपने घर वालों की मर्जी के बिना क्रिकेट ऐकडमी भी ज्वाइन कर ली. इस दौरान खलील की मुलाकात उनके कोच मुमताज अली से हुई. जिन्होंने खलील के घर वालों को समझाइश कर खलील को क्रिकेट की बारीकियां सिखने के लिए राजस्थान क्रिकेट अकादमी में भेजा.

साल 2018 में पहली बार IPL में मिला मौका
2016 में खलील अहमद ने भारत की अंडर-19 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. फिर 2016 में ही खलील अहमद को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपए में खरीद लिया. खलील ने रणजी ट्रॉफी भी खेली और साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में खलील अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीद लिया. वहीं अब बेस प्राइज से 10 गुना ज्यादा कीमत पर एक बार फिर खलील को दिल्ली ने खरीद लिया है.

2018 में पहली बार टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू
साल 2018 में IPL के शानदार प्रदर्शन की बदौलत खलील अहमद को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. खलील अहमद का 2018 एशिया कप की वनडे टीम में सिलेक्शन हुआ. जहां इन्होंने हांगकांग के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की और 10 ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए. खलील बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनकी स्पीड 140 से 150 प्रति घंटे की रफ्तार की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here