आईपीएल नीलामी 2022 में कई खिलाड़ियों का जलवा रहा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. लखनऊ की टीम ने आवेश खान को 10 करोड़ में खरीदकर टीम से जोड़ा. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.
लखनऊ ने पहले ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिटेन किया था. इसके बाद इस टीम ने आवेश खान, क्विंटन डिकॉक और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा. लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा ले रही है.
हालांकि, लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका पहले भी आईपीएल में टीम खरीद चुके हैं. मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. नीलामी में उतरने से पहले इस टीम के पास एक सलामी बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और एक लेग स्पिन गेंदबाज था.
इसके बाद लखनऊ ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है. आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था. लखनऊ की फ्रेंचाइजी क्विंटन डीकॉक (SA) (6.75 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (4.60 करोड़ रुपये), जेसन होल्डर (WI) (8.75 करोड़ रुपये) को खरीदा.
वहीं लखनऊ की फ्रेंचाइजी दीपक हूडा (IND) (5.75 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (IND) (8.25 करोड़ रुपये), मार्क वुड (ENG) (7.50 करोड़ रुपये), आवेश खान (IND) (10 करोड़ रुपये), अंकित राजपूत (IND) (50 लाख रुपये) में खरीदा.
लखनऊ की फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे गये खिलाड़ियों की लिस्ट
Let the games begin! 🔥#TATAIPLAuction #IPLAuction #LucknowSuperGiants pic.twitter.com/eZVXaSBcum
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 12, 2022
Avesh Khan, Indian, Bowler, ₹10,00,00,000
Quinton De Kock, Overseas, Wicket Keeper, ₹6,75,00,000
Mark Wood,Overseas, Bowler, ₹7,50,00,000
Manish Pandey, Indian, Batsman, ₹4,60,00,000
Jason Holder, Overseas, All-Rounder, ₹8,75,00,000
Deepak Hooda, Indian, All-Rounder, ₹5,75,00,000
Krunal Pandya, Indian, All-Rounder, ₹8,25,00,000
Ankit Singh Rajpoot, Indian, Bowler, ₹50,00,000