आईपीएल नीलामी 2022 में KKR की तरफ से आर्यन खान और सुहाना खान दिखे. नीलामी में KKR ने कई बड़े खिलाड़ी टीम से जोड़े. आर्यन खान की मौजूदगी में KKR ने अय्यर को सबसे महंगा खरीदा. हाल ही में अय्यर ने विंडीज के विरुद्ध 80 रन की पारी खेली थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था. पिछले साल KKR की टीम फाइनल में पहुंची थी. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी. आईपीएल-2022 (IPL 2022) में टीम अपने तीसरे खिताब के लिए जद्दोजहद करेगी.
इसी कड़ी में टीम ने कई मैच विनिग खिलाड़ी टीम से जोड़े. KKR फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उनमे वेंकटेश अय्यर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के नाम शामिल हैं. रसेल के लिए केकेआर ने 12 करोड़ रुपए खर्च किए. वरुण और अय्यर के लिए आठ करोड़ और नरेन के लिए छह करोड़ खर्च किए.
आईपीएल नीलामी में टीम ने शिवम् मावी, शेल्डन जैक्सन, कमिंस, अय्यर और नितीश राणा को खरीदा. श्रेयस अय्यर को केकेआर ने अपने नाम किया है और इनके लिए केकेआर ने 12.5 करोड़ रुपये दिए हैं. अय्यर का केकेआर का कप्तान चुना जाना तय माना जा रहा है.
IPL नीलामी में KKR ने खरीदें ये क्रिकेटर
Welcoming our KKR players, Shreyas Iyer, Pat Cummins, Nitish Rana & our bunch of young owners Aryan, Suhana and Jahnavi ..!!! Thank you Venky and allllll our KKR staff 🌟🌟🌟🌟💜💜💜💜 .Super grateful 🙏🙏🙏and Super happy 😇😇😇…!!🙏🙏#AryanKhan #SuhanaKhan #JahnaviMehta pic.twitter.com/Fh81zRnrdP
— Juhi Chawla Mehta (@iam_juhi) February 12, 2022
Shivam Mavi, Indian, All-Rounder, ₹7,25,00,000
Sheldon Jackson, Indian, Wicket Keeper, ₹60,00,000
Pat Cummins, Overseas, All-Rounder, ₹7,25,00,000
Shreyas Iyer, Indian, Batsman , ₹12,25,00,000
Nitish Rana, Indian, All-Rounder, ₹8,00,00,000