तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरूख खान का साथ उनकी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले छोड़ दिया था. पिछले सीजन में 5.25 करोड़ रूपये की कीमत पर पंजाब ने शाहरूख को जगह दी थी. लेकिन घरेलू प्रदर्शन में शानदार प्रदर्शन के बाद शाहरूख एक मैच विनर बल्लेबाज के रूप में उभरे. वह इस बार नीलामी में 40 लाख के बेस प्राइज पर उतरे थे. आखिर में उन्हे साढ़े 22 गुना ज्यादा कीमत पर पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया.
शाहरूख खान ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. नीलामी में 40 लाख के बेस प्राइज के साथ उतरे शाहरूख पर तीन टीमों ने दांव लगाया. उन पर इस बार केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दांव लगाया था. आखिर में पंजाब ने 9 करोड़ की राशि के साथ उन्हे टीम में शामिल किया.
26 वर्षीय शाहरूख खान ने आईपीएल 2021 में 11 मैचों में 134 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए थे. शाहरूख ने हांलही में समपन्न हुई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर चैंम्पियन बनाया था. कर्नाटक के खिलाफ फाइनल मैच में शाहरूख ने 24 गेंदो पर 55 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होने अंतिम दो ओवर में 30 रन ठोके थे.