हमारे देश में हिजाब को लेकर मामला गरमाया हुआ है. यह मामला कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुआ था. जिसका असर अब देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. हिजाब को लेकर विवाद कोई नहीं बात नहीं है. इससे में दुनियाभर में कई जगह हिजाब चर्चा में रहा है. कई जगहों पर जहां खुद मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब का विरोध किया, तो कुछ ने इसका सम्मान भी बढ़ाया.
हिजाब वाली महिला कैप्टन
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी क्रिकेट खिलाड़ी. जिन्होने हिजाब पहनकर क्रिकेट भी खेला और तारीफें भी लूटी. हिजाब की वजह से उन्हे कैप्टन कूल का खिताब भी मिला हुआ है. यह क्रिकेटर हैं यूएई की हुमैरा तसनीम. जो की यूएई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं.
26 वर्षीय हुमैरा एक राइट आर्म ऑफ स्पिन बॉलर हैं. वह 2018 से यूएई क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. उन्होने अबतक 16 टी20 मैच खेले हैं. हुमैरा यूएई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. हिजाब में क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हे कैप्टन कूल कहा जाता है. क्रिकेट के अलावा उन्हे बास्केटबॉल में भी इंटरेस्ट है.
इन्होने भी बढ़ाया हिजाब का सम्मान
हुमैरा के अलावा कई और महिलाऔं ने खेल के मैदान पर हिजाब का सम्मान बढ़ाया है. इसमें स्कॉटलैंड की अबताहा मकसूद भी शामिल हैं. वह पिछले साल चर्चा में आई थी. जब वह इंग्लैंड में द हंड्रेड क्रिकेट में खेल रही थी. जिन्होंने हिजाब पहनकर गेंदाबाजी की थी. अबताहा का अंदाज देखकर लोग काफी हैरान भी हुए थे और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. 22 साल की अबताहा लेग स्पिनर हैं. क्रिकेटर के साथ-साथ अबताहा मकसूद ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं.