पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में कप्तान रिजवान (Mohammad Rizwan) का जलवा बरकरार है. पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में रिजवान (Mohammad Rizwan) की टीम ने लगातार छठी जीत हासिल की. PSL में गुरुवार को मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) और पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच टूर्नामेंट का 16वां मैच खेला गया.
शान मसूद की धुंआधार पारी
मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नेतृत्व वाली मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर को 42 रन से शिकस्त दी. मुल्तान के ओपनर शान मसूद (68) (Shan Masood) को शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पेशावर जाल्मी के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की शुरुआत अच्छी रही.
शान मसूद (68) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (34) ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े. मसूद ने फिर टिम डेविड (34) के साथ 33 रन जोड़े. मसूद ने 49 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली. वहीं डेविड ने 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से तेजतर्रार 34 रन बनाए. रुसो ने 7 गेंदों में दो छकके की मदद से 15 रन बनाए.
शोएब मलिक की पारी गयी बेकार
मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने 20 ओवर में7 विकेट पर 182 रन बनाए. 183 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की शुरूआत खराब रही. लियाम लिविंगस्टोन (24) और शोएब मलिक (44) ने 37 रन जोड़े. शोएब मलिक ने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली.
Muzarabani, Masood star to make it six in six for Multan | #PSL2022 | #MSvPZ https://t.co/i3cya4F7vc pic.twitter.com/7CIRgvd0IY
— Yogi (@Yogi020318) February 11, 2022
पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi) की पूरी टीम 19.3 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई. मुल्तान की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी और खुशदिल शाह ने 3-3 तीन विकेट अर्जित किये.