Home SPORTS 82 रन ठोक मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, डेविड ने 6 छक्के जड़कर मचाई तबाही, पाक में आया रनों का सैलाब

82 रन ठोक मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, डेविड ने 6 छक्के जड़कर मचाई तबाही, पाक में आया रनों का सैलाब

0
82 रन ठोक मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, डेविड ने 6 छक्के जड़कर मचाई तबाही, पाक में आया रनों का सैलाब

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में शनिवार को दिन के दूसरे मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) ने पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) को मात दी. मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस को पहले बल्‍लेबाजी का निमंत्रण मिला.

शान मसूद (35) और कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (82) ने 85 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. रिजवान को इरशाद ने जबकि मसूद को मलिक ने पवेलियन की राह दिखाई. दो विकेट गिरने के बाद रिजवान ने टिम डेविड (51*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की.

दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) टीम को 200 रन के पास पहुंचाया. मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) के कप्तान रिजवान ने 53 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 82 रन बनाए. रिजवान PSL 2022 में 200 से अधिक रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गये हैं. वहीं टिम डेविड ने केवल 19 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

खुशदिल शान ने केवल 7 गेंदों में तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली. मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) की टीम ने 20 ओवर में 222/3 का स्‍कोर खड़ा किया. पेशावर की तरफ से सलमान इरशाद, शोएब मलिक और उस्‍मान कादिर ने एक-एक विकेट हासिल किया.

223 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पेशावर जल्‍मी की शुरुआत खराब रही. कामरान अकमल महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) तरफ से हजरतुल्‍लाह जजई (43) और बेन कटिंग (52*) ही कुछ संघर्ष कर सके. कटिंग ने 31 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से अर्धशतक जमाया.

https://twitter.com/rdotani/status/1489995323405705227

पेशावर जल्‍मी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 165/8 का स्‍कोर बना सकी. मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) की तरफ से इमरान ताहिर और शाहनवाज दहानी ने तीन-तीन विकेट अर्जित किये. वहीं मुजरबानी और अब्‍बास अफरीदी को एक-एक विकेट मिला. मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) के कप्तान रिजवान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here