Home SPORTS पहले ODI में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI, रोहित ने दिए संकेत, विस्फोटक बल्लेबाज की टीम में वापसी संभव

पहले ODI में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI, रोहित ने दिए संकेत, विस्फोटक बल्लेबाज की टीम में वापसी संभव

0
पहले ODI में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI, रोहित ने दिए संकेत, विस्फोटक बल्लेबाज की टीम में वापसी संभव

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया ने अपने पत्ते लगभग खोल दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ( ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपनिंग कौन करेगा इस पर मुहर लगा दी. साथ ही उन्होंने गेंदबाजों को लेकर भी बड़ा इशारा किया है. मतलब ये कि भले ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन  को लेकर अभी साफ साफ कुछ ना कहा हो, पर इशारों ही इशारों में काफी संकेत दिए हैं. यानी, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में खेलने वाले 11 चेहरे कौन होंगे, इसका जवाब तलााशा जा सकता है. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार यानी 6 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में ही होंगे.

रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के अभी भी क्वारंटीन में होने के चलते इशान किशन के ओपनिंग करने पर मुहर लगा दी है. मतलब प्लेइंग इलेवन की ओपनिंग जोड़ी कि पिक्चर साफ है. ये जोड़ी रोहित शर्मा और इशान किशन की होगी. वनडे में ये दोनों खिलाड़ी पहली बार साथ में ओपन करेंगे.

ऐसा हो सकता है भारत का मिडिल ऑर्डर
भारतीय कप्तान ने टॉप ऑर्डर में नए युवाओं को फिलहाल मौका दिए जाने की बात नहीं कि. मतलब ये कि मिडिल ऑर्डर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा से मिलकर बनेगा. ऑलराउंडर के तौर पर दीपक चाहर या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका मिल सकता है. हालांकि, संभावना दीपक चाहर के खेलने की ज्यादा है.

कुलदीप-चहल की जोड़ी फिर दिखेगी साथ-साथ
स्पिन डिपार्टमेंट में ‘KulCha’ यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी साथ खेलती दिख सकती है. इस बात के संकेत रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने पहले जोड़ियों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. बीच में ये जोड़ी टूटी क्योंकि हम दूसरे कॉम्बिनेशन तलाशने लगे. लेकिन मेरे विचार से अब इन्हें साथ खिलाना ठीक रहेगा. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here