Home SPORTS पाकिस्तानी कप्तान ने बनाया वर्ल्डरिकॉर्ड, पहले 135 रन की विस्फोटक पारी खेली फिर 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम

पाकिस्तानी कप्तान ने बनाया वर्ल्डरिकॉर्ड, पहले 135 रन की विस्फोटक पारी खेली फिर 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम

0
पाकिस्तानी कप्तान ने बनाया वर्ल्डरिकॉर्ड, पहले 135 रन की विस्फोटक पारी खेली फिर 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम

अंडर-19 वर्ल्ड कप में 5वें स्थान के लिए खेले गए मैच में पाकिस्तान ने कासिम अकरम की ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया. कासिम अकरम ने 80 गेंदों पर नाबाद 135 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान के लिए 5 विकेट भी लिए. वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. कासिम ने महज 63 गेंदों में शतक ठोका. वो पाकिस्तान की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. अकरम ने अपने 135 रनों की पारी में 13 चौके और 6 छक्के जड़े.

हसीबुल्लाह और कासिम अकरम के बीच 227 रनों की साझेदारी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए. कासिम के अलावा हसीबुल्लाह ने भी शतक ठोके. उन्होंने 151 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े. कासिम और हसीबुल्लाह पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने एक ही मैच में शतक लगाने का कारनामा किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद ने भी 69 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. उन्होंने हसीबुल्लाह के साथ पहले विकेट के लिए 134 रनों की बेमिसाल साझेदारी की.

पाकिस्तान ने बनाए 366 रन
वहीं 366 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 127 रन पर ही सिमट गई. अकरम ने 37 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं श्रीलंका की तरफ से विनुजा रनपुल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान दुनिथ ने 40 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दोहरे आंकड़े को पार नहीं कर पाया.

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया
वहीं गुरुवार को दूसरा मुकाबला 7वें स्थान के लिए बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत लिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 8 विकेट पर 293 रन बनाए. अरिफुल इस्‍लाम ने 102 रन की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. वहीं बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर हो चुके डेवाल्ड ब्रेविक्स ने 130 गेंदों पर 138 रन की पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here