Home SPORTS 6 छक्के जड़ आजम ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी की उड़ी धज्जियां, मुनरो ने 39 गेंद खेल मचाई ताबाही

6 छक्के जड़ आजम ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी की उड़ी धज्जियां, मुनरो ने 39 गेंद खेल मचाई ताबाही

0
6 छक्के जड़ आजम ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी की उड़ी धज्जियां, मुनरो ने 39 गेंद खेल मचाई ताबाही

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में गुरुवार को 10वां मैच इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) को 43 रन से शिकस्त दी।

कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मैच में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के आमन्त्रण पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 229 रन बांये। जवाब में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी।

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के बल्‍लेबाज कॉलिन मनरो (39 गेंदें, 3 चौके, 5 छक्‍के, नाबाद 72 रन) को शानदार पारी के लिए पमैन ऑफ द मैच चुना गया। इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को पॉल स्‍टर्लिंग (58) और एलेक्‍स हेल्‍स (22) ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। यहां से स्‍टर्लिंग और कॉलिन मनरो (72*) ने 47 रन की साझेदारी करके टीम का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

आयरिश बल्‍लेबाज स्टर्लिंग ने सिर्फ 28 गेंदों में सात चौके और तीन छक्‍के की मदद से ताबड़तोड़ 58 रन की पारी खेली। इसके बाद मुनरो और आजम खान (65) ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 229 रन तक पहुंचाया। मनरो ने 39 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए।

वहीं आजम खान ने 35 गेंदों में दो चौके और 6 छक्‍के की मदद से 65 रन बनाए। वापसी कर रहे अफरीदी ने 4 ओवर में 67 रन लुटाते हुए एक विकेट हासिल किया। 230 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम को अहसान अली (50) और अब्‍दुल बंगालजई (14) ने 54 रन की साझेदारी करके तेज शुरूआत दिलाई।

सलामी बल्लेबाज अहसान अली ने 27 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 50 रन पूरे किए। क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी। शादाब खान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here