एकदिसीय क्रिकेट में जहां बल्लेबाजों को दोहरा शतक लगाना भी मुश्किल काम होता है। वहीं एक बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह कारनामा हुआ पाकिस्तान में खेले गए एक घेरलू मैच में जहां बिलाल इरशाद नाम के एक बल्लेबाज ने 50 ओवर के मैच में 320 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली.
27 साल के बिलाल ने यह पारी एक घरेलू मैंच के दौरान खेली थी। बिलाल ने पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड (पीसीबी) की तरफ से आयोजित एक फ़ज़ल महमूद नेशनल क्लब क्रिकेट चैंम्पियनशिप टूर्नामेंट में 320 रन की विशाल पारी खेली थी।
बिलाल ने अपनी इस तूफानी पारी के लिए 175 गेंदे खेंली। इस दौरान उन्होने 42 चौको और 9 छक्को सहित कुल 51 बांउड्रीयां लगाईं
बिलाल द्वारा खेली गई यह पारी किसी भी अधि,कारिक/गैरअ,धिकारिक एकदिवसीय मैच में खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। बात करें इंटरनेशलन वन-डे क्रिकेट की तो सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है। जिन्होने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। हालांकि एकदिवसीय क्रिकेट में गैर-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के अर्ली ब्रायन के नाम है। जिन्होने सर्रे की तरफ से खेलते हुए 268 रन बनाये थे।