बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में मंगलवार को दो अहम मैच खेले गये. जिसमे शाकिब, तमीम,मह्मदुल्लाह और रसेल जैसे बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने मिनिस्टर ग्रुप ढाका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिनिस्टर ग्रुप ढाका के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद 6 रन बनाकर चलते बने. इमरान उजमान भी 15 के आउट होने के बाद तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह ने मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
तमीम इकबाल 35 गेंद में ताबड़तोड़ 46 रन बनाकर आउट हुए. वहीं महमुदुल्लाह 41 गेंद में 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 70 रन की तूफानी और आकर्षक पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के तूफानी खेल की मदद से ढाका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए.
कोमिला के लिए तनवीर इस्लाम ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किये. जवाब में खेलते हुए महमुदुल हसन ने कोमिला विक्टोरियंस के लिए 30 गेंद 46 रन बनाए. उनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम 18वें ओवर में 131 रन बनाकर आउट हो गई.