Home SPORTS VIDEO: 666666666 जड़ शादाब खान ने मचाई तबाही, हसन अली की उड़ी धज्जियां, रिजवान की टीम ने रचा इतिहास

VIDEO: 666666666 जड़ शादाब खान ने मचाई तबाही, हसन अली की उड़ी धज्जियां, रिजवान की टीम ने रचा इतिहास

0
VIDEO: 666666666 जड़ शादाब खान ने मचाई तबाही, हसन अली की उड़ी धज्जियां, रिजवान की टीम ने रचा इतिहास

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में मंगलवार को मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) ने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को शिकस्त दी| पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) टूर्नामेंट के 8वें मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने 20 रन से जीत दर्ज की।

कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम 19.4 ओवर में 197 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। मुल्‍तान सुल्‍तांस के टिव डेविड (29 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्‍के की मदद से 71 रन) को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मंगलवार को खेले गये मैच में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के कप्‍तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। शान मसूद (43) और कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (12) ने पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी निभाई। । बाएं हाथ के बल्‍लेबाज शान मसूद ने 31 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 43 रन बनाए।

78/3 के स्‍कोर से मुल्‍तान को राइली रुसो (67*) और टिम डेविड (71) ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी निभाई। टिम डेविड ने केवल 29 गेंदों में 6 चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से 71 रन बनाए। वहीं राइली रुसो ने 35 गेंदों में चार चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए।

इस्‍लामाबाद की तरफ से हसन अली, मोहम्‍मद वसीम और मर्चेंट डी लांगे को एक-एक विकेट अर्जित हुआ। 218 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इस्‍लामाबाद की टीम शुरूआत अच्‍छी नहीं रही। डेविड विली ने दोनों ओपनर्स पॉल स्‍टर्लिंग (19) और एलेक्‍स हेल्‍स (23) के विकेट लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

नसीम शाह ने रहमानउल्‍लाह गुरबाज (15) को विली के हाथों कैच आउट कराकर टीम को एक और झटका दिया। यहां से कप्‍तान शादाब खान (91) ने अकेले मोर्चा संभाला।

हालांकि, दूसरे छोर से उन्‍हें साथ नहीं मिला। इस्‍लामाबाद ने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं। खुशदिल शाह ने इस्‍लामाद के मिडिल ऑर्डर को अपना शिकार बनाया।

Image

कप्तान शादाब खान ने 42 गेंदों में पांच चौके और 9 छक्‍के की मदद से 91 रन बनाए| इस्‍लामाबाद की पूरी टीम 19.4 ओवर में 197 रन पर ऑलआउट हुई। मुल्‍तान की तरफ से खुशदिल शाह ने चार जबकि डेविड मिली ने तीन विकेट हासिल किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here