टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की जमकर धुलाई होना आम बात हैं. इस प्रारूप में गेंदबाज को कोटा 4 ओवर का होता है. ऐसे में बहुत कम मौके आते हैं जब गेंदबाज एक या दो ओवर मेडन फेंक पाते हैं. लेकिन कोई गेंदबाज अपने सारे ही ओवर मेडन फेंक दे तो इसे आप क्या कहेंगे. पाकिस्तान मूल के एक गेंदबाज ने यह कारनामा किया है. इस गेंदबाज ने शून्य की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट हासिल किए.
यह कारनामा पनामा और कनाडा के बीच खेले गए मैच में हुआ. यह मैच 14 नवम्बर 2021 में टी20 वर्ल्डकप से पहले क्वालीफायर रांउड के दौरान खेला गया था. इस मैच में कनाडा की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तानी मूल के साद बिन जफर ने पनामा के खिलाफ ऐसी अनोखी गेंदबाजी की. उन्होने टी20 इतिहास में पहली बार सभी 24 गेंदें डॉट फेंकते हुए 2 विकेट लिए.
इस मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 245 रन बनाए थे. टीम के सलामी बल्लेबाज रेयान पठान ने 62 गेंदो पर 107 रन की पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पनामा की पूरी टीम 17.2 ओवर में 37 रन पर सिमट गई. इस मैच में कनाडा ने जहां 208 रन से बड़ी जीत हासिल की वहीं साद बिन जफर ने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था.