विश्व के श्रेष्ठ ऑलरांउडर में शुमार शाकिब उल हसन ने सोमवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक बार फिर से अपने ऑलरांउडर खेल का जलवा दिखाया. उन्होने खुलना टाइगर के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनो से शानदार प्रदर्शन किया. शाकिब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 41 रनों की पारी खेली इसके बाद उन्होने 2 विकेट भी हासिल किए.
24 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही फॉर्च्यून ब्रिसल की टीम के लिए शाकिब ने 27 गेंदो पर 41 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. शाकिब ने इस दौरान सांतों के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 48 गेंदो पर 79 रन जोड़े. शांतु ने 40 गेंदो पर 45 रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. हांलकी, फॉर्च्यून ब्रिसल की टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर सिमट गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स के लिए शाकिब सिरदर्द साबित हुए. शाकिब ने कंजूस भरी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 10 रन खर्च किए. जिसमें से 4 रन उनके आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बने. इस दौरान शाकिब ने 2 बल्लेबाजों को भी आउट किया.
मुश्फिकुर रहीम के नेतृत्व वाली खुलना टाइगर्स की टीम 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 31 रन पर संघर्ष कर रही थी. टीम को जीत के लिए 11 ओवर में 115 रन की दरकार थी.