Home SPORTS 4 गेंदो पर 4 विकेट, क्रिकेट के इतिहास में 10 बार बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बार टीम इंडिया बनी शिकार

4 गेंदो पर 4 विकेट, क्रिकेट के इतिहास में 10 बार बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बार टीम इंडिया बनी शिकार

0
4 गेंदो पर 4 विकेट, क्रिकेट के इतिहास में 10 बार बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बार टीम इंडिया बनी शिकार

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में डबल हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया. उन्होने 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लिए. वह टी20 में हैट्रिक लेने वाले जहां वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने वहीं विश्व के 26वें गेंदबाज बन गए. इसके अलावा वह 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लेने वाले चौथे अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज भी बन गए. इसके अलावा वह ऐसे 10 गेंदबाज बन गए हैं.

राशिद खान, अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर और तीसरे ओवर की पहली तीन गेंद पर विकेट लिए. इस तरह से वे टी-20 में लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने.

कर्टिस कैम्फर, आयरलैंड
युवा तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लगाते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने.

लसिथ मलिंगा, श्रीलंका
007 विश्वकप के सांसे रोक देने वाले इस दृश्य को भला कौन भूल सकता है. 210 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 विकेट खोकर 206 रन बना चुकी थी. 45वा ओवर कर रहे मलिंगा ने पांचवी और छठी गेंद पर पोलाक और हॉल का आउट किया. इसके बाद पारी का 47वा ओवर लेकर आए मलिंगा ने शूरूआती दो गेंदो पर दो विकेट चटकाकर न केवल हैट्रिक पूरी बल्कि दक्षिण अफ्रीका के भी 9 विकेट गिराकर बैकफुट पर ला दिया था.

साल 2019 में मलिंगा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार अहम विकेट अपने नाम किये. वह यह कारनामा दो बार करने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं.

आंद्रे रसेल, वेस्टइंडीज ए
वेस्टइंडीज के हरफनमौला ऑलरांउडर आंद्रे रसेल ने 2013 में वेस्टइंडीज ए की तरफ से खेलते हुए भारत ए के खिलाफ एक टी-20 मैच में यह कारनामा किया था. उन्होने पारी के 19वे ओवर में भारत के युवराज सिंह, केदार जाधव, नमन ओझा और यूसुफ पठान को लगातार 4 गेंदो पर आउट किया था.

अल-अमीन हुसैन, यूसीबी इलेवन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के युवा तेज़ गेंदबाज अल-अमीन ने लिस्ट ए टी-20 मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होने यूसीबी-बीसीबी इलेवन की तरफ से खेलते हुए अभानी लिमिटेड के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में लगातार चार गेंदो पर नजमुल हुसैन, नईम इस्लाम, सुहरावादी शुवो और नबी समद को आउट किया था.

एलफोन्सो थॉमस, ससेक्स (इंग्लैंड)
2014 कंट्री चैंपियनशिप के दौरान समरसेट और ससेक्स के बीच खेले गए मैच में ससेक्स के खिलाफ 4 गेंदो पर 4 विकेट लेने का कारनामा किया था. थॉमस ने इस मैच में समरसेट के जिमी ऐनयोन, रॉय हैमिल्टन, एड जॉयस और मैट मैचन को लगातार गेंदो पर आउट किया था.

केविन जेम्स, हैंपशायर (इंग्लैंज)
इंग्लैंड के केविन जेम्स को भारत प्रशंसक शायद ही कभी भूलाना चाहेंगे. 1996 इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को वार्मअप मुकाबले में हैंपशायर के खिलाफ खेलना था. इस मैच में केविन जेम्स ने लगातार चार गेंदो पर विक्रम राठौर, सचिन तेन्दुलकर, राहुल द्रविड़ और संजय मांजेकर को आउट करके भारत को बैकफुट पर ला दिया था.

गैरी बूचर, सर्रे (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मार्क बूचर के छोटे भाई गैरी बूचर ने सर्रे की तरफ से खेलते हुए वर्ष 2000 में डर्बेशायर के खिलाफ लगातार 4 विकेट चटकाकर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम ​कर किया था. उन्होने टिम मुनटोन, केविन डीन, लियान वार्टोन को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here