Home SPORTS 6 फीट 5 इंच लंबे बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, 11 छक्के लगाकर 20 गेंदो पर ठोका शतक, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

6 फीट 5 इंच लंबे बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, 11 छक्के लगाकर 20 गेंदो पर ठोका शतक, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
6 फीट 5 इंच लंबे बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, 11 छक्के लगाकर 20 गेंदो पर ठोका शतक, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट की लोकप्रियता अब दुनिया भर में तेजी बढ़ रही है.

इसी लोकप्रियता के चलते अब उन देशों में भी क्रिकेट खेला जाने लगा है जहां पहले कोई इस खेल को नहीं जानता था. पिछले कुछ सालों में क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने नाम कमाया है जिनकी टीमें रैंकिंग में नीचले पायदानों पर रहती हैं.

ऐसी ही एक टीम सिंगापुर की. ये टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही सुर्खियां न बटोर पाई हो लेकिन टीम के एक बल्लेबाज टिम डेविड ने धमाकेदार बल्लेबाज कर जरूर सुर्खियां बटोर ली हैं. टिम ने मंगलावर को रॉयल लंदन वनडे कप में 140 रनों की विस्फोटकर पारी खेली.

इंग्लैंड आयोजित 50-50 ओवर के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रॉयल लंदन वनडे कप में इंग्लैंड के तमाम दिग्गज क्लब हिस्सा लेते हैं और इन टीमों में दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं. मंगलवार को ओवल के मैदान पर सर्री क्रिकेट क्लब और वॉरविकशायर क्रिकेट क्लब के बीच हुए इस मुकाबले में 25 साल के टिम डेविड ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली.

वॉरविकशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 268 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरी की टीम ने शुरूआती 2 विकेट 59 रन पर खो दिए थे लेकिन इसके बाद चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड ने मैदान पर तूफान ला दिया. डेविड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर 9 चौके और 11 छक्के लगाए. अगर सिर्फ बाउंड्री रन ही कांउट करें तो उन्होने 20 गेंदो पर 102 रन बना डाले.

डेविड ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 99 मिनट में 70 गेंदों पर नाबाद 140 रनों की पारी खेली. उनकी धुआंधार पारी के दम पर सर्रे टीम को 39.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया. कप्तान जेमी स्मिथ ने 58 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की पारी खेलकर अपना सहयोग दिया.

सिंगापुर में 16 मार्च 1996 को जन्मे टिम डेविड एक ऑलराउंडर हैं. उनका कद 6 फीट 5 इंच है जिसका फायदा वो अपने खेल में भी उठाने का प्रयास करते हैं. डेविड के पिता रॉड डेविड भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे और उन्होंने सिंगापुर के लिए 1997 की आईसीसी ट्रॉफी भी खेली थी. टिम डेविड ने घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ने के बाद 2019 में कतर के खिलाफ मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here