पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में रविवार के दिन के दूसरे मैच में फखर जमान के आतिशी शतक की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में करांची किंग की यह लगातार तीसरी जबकि लाहौर ने लीग में अपनी पहली जात दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर बनाया. जवाब में लाहौर की टीम ने फखर जमान की 60 गेंद में 106 रन की आतिशी पारी की बदौलत चार गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मोहम्मद हफीज (24) और समित पटेल (26*) ने उपयोगी परियां खेली.
सलामी बल्लेबाज फखर जमान को शतकीय पारी खेलने के लिए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रविवार को दिन के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची को शर्जील खान (60) और बाबर आजम (41) ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई. हफीज की गेद पर आउट होने से पहले शरजील खान ने 39 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली.
कप्तान बाबर आजम (41) को राशिद खान ने बोल्ड किया. लाहौर कलंदर्स की तरफ से हैरिस राउफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट जबकि हफीज, शाहीन अफरीदी , जमान खान और राशिद खान ने एक-एक विकेट अर्जित किया.
171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की शुरूआत खराब रही और अब्दुल्लाह शफीक (8) नबी की गेंद पर यामिन को कैच देकर पवेलियन लौट गये. उमैद आसिफ ने कामरान गुलाम (6) नबी के हाथों कैच आउट कराकर लाहौर का दूसरा विकेट हासिल किया.
यहां से फखर जमान ने पहले हफीज के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन और फिर समित पटेल (26*) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. फखर ने 60 गेंद पर 12 चौके और ४ छक्के जड़ते हुए 106 रन बनाये. PSL सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में फखर ने बाबर और उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ा.