Home SPORTS मोईन अली बने इंग्लैंड टीम के कप्तान, ये 4 मुस्लिम क्रिकेटर भी कर चुके हैं कप्तानी, न० 3 है पाकिस्तानी

मोईन अली बने इंग्लैंड टीम के कप्तान, ये 4 मुस्लिम क्रिकेटर भी कर चुके हैं कप्तानी, न० 3 है पाकिस्तानी

0
मोईन अली बने इंग्लैंड टीम के कप्तान, ये 4 मुस्लिम क्रिकेटर भी कर चुके हैं कप्तानी, न० 3 है पाकिस्तानी

इंग्‍लैंड की टीम (West Indies vs England, 4th T20I) ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

मैच में टीम की कप्तानी कर रहे मोईन अली ने अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन दिया. कप्तान मोईन अली ने बल्लेबाजी के दौरान सात छक्‍के और एक चौका लगाया. इतना ही नहीं उन्‍होंने गेंदबाजी के दौरान दो विकेट भी अपने नाम किए. इंग्लैंड के स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पांच विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

आपको बता दें इस मैच में मोईन अली को इंग्लैंड टीम की कप्तानी करने का सौभाग्य हासिल हुआ. इससे पहले भी इंग्लैंड टीम के लिए कई मुस्लिम क्रिकेटर कप्तानी का दायित्व संभाल चुके हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में

1- मोईन अली इंग्लैंड की अंडर 19 और टी 20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
2- ओवेश शाह इंग्लैंड की अंडर 19 टीम की कप्तानी कें दौरान विश्वकप में 7 मैचों में से 5 मैच में जीत दर्ज की जबकि दो मैचों में हार मिली.
3- अज़ीम रफीक- पाक मूल के अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने 6 मैचों में से 3 मैच में जीत जबकि तीन मैच में हार मिली.
4- नासिर हुसैन भारतीय मूल के नासिर खान इंग्लैंड टीम के वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं.

इंग्लैंड और विंडीज के मध्य खेले गये चौथे टी 20 मैच का हाल-

Image

इंग्लैंड 193-6, 20 ओवर (मोईन अली 63, जेसन रॉय 52; जेसन होल्डर 3-44)
वेस्टइंडीज 159-5 (काइल मेयर्स 40, जेसन होल्डर 36; मोईन अली 2-28)
नतीजा: इंग्लैंड 34 रन से जीता मैच
सीरीज: पांच मैचों की सीरीज का 2-2 से बराबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here