BCCI ने वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया है. हालांकि इसके बाद दो और खिलाड़ियों को टीम इंडिया से जोड़ा गया है.हालांकि ये दोनों खिलाड़ी टीम के मेन स्क्वैड का हिस्सा फिलहाल नहीं होंगे.
हालांकि, जरूरत पड़ने पर ये तुरंत टीम इंडिया में शामिल किया हो जाएंगे. आपको बता दें BCCI ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को फिलहाल स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में रखा है. जिन दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में बतौर स्टैंड बाई रखा गया है उन खिलाड़ियों के नाम शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और साईं किशोर हैं.
BCCI के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि भारतीय टीम में 2 स्टैंडबाई को शामिल किए जाने का फैसला शनिवार को लिया गया है. शाहरुख खान तमिलनाडु के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हैं और मैच फिनिशर हैं. पिछल कुछ महीनों में शाहरुख खान ने गजब की परफोर्मेंस दिखाई है. वहीं दूसरे खिलाड़ी साईं किशोर एक बेहतरीन गेंदबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.
इन दोनों स्टैंडबाई प्लेयर के अलावा तमिलनाडु के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है. तीनों ही खिलाड़ी तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
आपको बता दें भारत-वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 11 फरवरी को होगा. वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
वेस्टइंडीज टी20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।