वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है. सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में महज 159 रन ही बना सकी.
मोईन अली को उनकी तूफानी पारी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मोइन अली की भूमिका अहम रही. मोईन अली ने ने 7 छक्कों की मदद से सिर्फ 28 गेंदों पर ही 63 रन ठोक दिए.
मोइन अली के अलावा ओपनर जेसन रॉय के 52 रन की अर्धशतकीय पारी का भी इसमें योगदान रहा. जेसन की पारी में 5 चौके और 3 छक्का शामिल रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज के सामने 194 रन का टारगेट था.
ब्रेंडन किंग्स और काइल मायर्स की ओपनिंग जोड़ी इंग्लैंड के लिए खतरा बनने लगी. ऐसे में मोइन अली एक बार फिर आगे आकर टीम को फ्रंट से लीड करते दिखे. मोईन अली ने अपने बैक टू बैक दो ओवरों में दोनों ही कैरेबियाई ओपनर को अपनी फिरकी में फंसाते हुए चलता कर दिया.