Home SPORTS 66666666 एंडरसन ने फाइनल में की छक्कों की बारिश, वर्ल्ड जायंट्स बना लीजेंड्स लीग चैम्पियन, पीटरसन ने उड़ाया गर्दा

66666666 एंडरसन ने फाइनल में की छक्कों की बारिश, वर्ल्ड जायंट्स बना लीजेंड्स लीग चैम्पियन, पीटरसन ने उड़ाया गर्दा

0
66666666 एंडरसन ने फाइनल में की छक्कों की बारिश, वर्ल्ड जायंट्स बना लीजेंड्स लीग चैम्पियन, पीटरसन ने उड़ाया गर्दा

ओमान में खेली गयी Legends League Cricket के फाइनल में रनों की बारिश हुई. कल खेले गये फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को 25 रनों से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 256 रन का का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया लायंस की टीम 20 ओवर में 231-8 का स्कोर ही बना सकी. कोरी एंडरसन को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और मोर्ने मोर्कल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम को केविन पीटरसन ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई.

केविन पीटरसन ने आउट होने से पहले 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली. इसके बाद वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से कोरी एंडरसन ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. एंडरसन ने 43 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेली.

किवी बल्लेबाज एंडरसन को ब्रैड हैडिन (16 गेंदों में 37 रन, 2 चौके और 4 छक्के), डैरेन सैमी (17 गेंदों में 38 रन, 2 चौके और 4 छक्के) और एल्बी मोर्कल (8 गेंदों में 17* रन, एक चौका और एक छक्का) का अच्छा साथ मिला. इन सब की पारियों की बदौलत वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवरों में 256-5 का स्कोर खड़ा किया. एशिया लायंस के लिए नुवान कुलसेका ने सबसे ज्यादा 3, चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन ने एक-एक विकेट अर्जित किया.

257 रनों का पीछा करते हुए एशिया लायंस की शुरुआत अच्छी रही और उनके ज्यादातर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद विकेट देकर चलते बने. हालांकि कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुआ और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.

वर्ल्ड जायंट्स के लिए मोहम्मद यूसुफ (21 गेंदों में 39* रन, एक चौका और 4 छक्के) और सनथ जयसूर्या (23 गेंदों में 38 रन, 5 चौके और एक छक्का) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स के लिए एल्बी मोर्कल ने सबसे ज्यादा 3, मोंटी पनेसर ने 2, केविन पीटरसन, रयान साइडबॉटम और मोर्ने मोर्कल ने एक-एक विकेट हासिल किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here