Home SPORTS WWW इरफान पठान ने किया बड़ा कारनामा, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, खौफ में आए बल्लेबाज

WWW इरफान पठान ने किया बड़ा कारनामा, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, खौफ में आए बल्लेबाज

0
WWW इरफान पठान ने किया बड़ा कारनामा, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, खौफ में आए बल्लेबाज

इरफान पठान इन दिनों ओमान में लीजेंड लीग क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं. जहां उन्होने गेंद और बल्ले दोनो से अपने खेल का लोहा मनवाया है. वर्ल्ड जॉयंट्स के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होने जहां गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया वहीं तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी बनाया.

2012 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इरफान पठान के नाम वैसे तो कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन उनका एक खास रिकॉर्ड फैंस आज तक नहीं भूले हैं. यह रिकॉर्ड उन्होने 29 जनवरी 2006 को यानी आज ही के दिन बनाया था. इस दिन इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया था.

यह पहला मौका था, जब टेस्ट में किसी गेंदबाज ने पारी के पहले ओवर में हैट्रिक ली. 2006 में हुए कराची टेस्ट में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहला ओवर इरफान पठान  फेंकने आए. स्ट्राइक पर सलमान बट थे. बट ने पठान के पहले ओवर की 3 गेंद तो खेल लीं. लेकिन पठान के ओवर की चौथी गेंद से मैच का रुख ही बदल गया. पठान की यह गेंद थोड़ा लेट स्विंग हुई और बट ने इस पर शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े कप्तान राहुल द्रविड़ के पास तेजी से गई और उन्होंने कोई गलती ना करते हुए कैच लपक लिया.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाले कप्तान द्रविड़ इससे अच्छी शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. नए बल्लेबाज युनिस खान थे. पठान के ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टम्प पर पड़कर तेजी से अंदर की तरफ आई और जब तक यूनिस बल्ला नीचे लाते, गेंद उनके पैड से जा टकराई. भारतीय फील्डर्स ने जोरदार अपील की और अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी. लगातार 2 गेंद पर दो विकेट और स्कोरबोर्ड पर 1 रन भी नहीं जुड़ा था.

अब पठान हैट्रिक की दहलीज पर थे. नए बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद युसूफ आए. पठान के इस ओवर की आखिरी गेंद इनस्विंगर थी. युसूफ जब तक बल्ला गेंद पर लाते, तब तक बेल्स बिखर चुकीं थीं और पठान ने इतिहास रच दिया था. यह पहला मौका था, जब किसी गेंदबाज ने टेस्ट के पहले ओवर में ही हैट्रिक ली थी. इसके साथ ही पठान हरभजन सिंह के बाद टेस्ट में यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बने थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here