पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) के दूसरे मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi) की टीम ने शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में जीत के लक्ष्य को क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के विल स्मीड को मैन ऑफ द मैच चुना गया. विल स्मीड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 97 रन बनाए.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स को ओपनर्स अहसान अली (73) और विल स्मीड (97) ने 93 गेंदों में 155 रन की साझेदारी करके तूफानी शुरूआत दिलाई. सलामी बल्लेबाज अहसान अली ने 46 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 73 रन बनाए.
इस तरह से क्वेटा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाये. 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जल्मी को टॉम कोलर कैडमोर (22) और यासिर खान (30) ने 43 रन ठोस शुरुआत दिलाई. पेशावर को कप्तान शोएब मलिक (48*) और हुसैन तलत (52) ने 77 रन तीन विकेट गिरने के बाद संभाला.
DEPENDABLE MALIK 💪
The captain rose to the occasion to deliver for his team when it mattered 🌟#HBLPSL7 #PSL7 #PZvQG #PSL2022 pic.twitter.com/AQMSYglB1R
— CricWick (@CricWick) January 28, 2022
दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से खेलते हुए ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुँचाया. तलत ने केवल 29 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं शोएब मलिक ने 4 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 48 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.