Home SPORTS सिमंस की आंधी में उड़ गए गेंदबाज, बांग्लादेश लीग में जड़ा विस्फोटक शतक, 19 गेंदो में ठोक दिए 86, देखें VIDEO

सिमंस की आंधी में उड़ गए गेंदबाज, बांग्लादेश लीग में जड़ा विस्फोटक शतक, 19 गेंदो में ठोक दिए 86, देखें VIDEO

0
सिमंस की आंधी में उड़ गए गेंदबाज, बांग्लादेश लीग में जड़ा विस्फोटक शतक, 19 गेंदो में ठोक दिए 86, देखें VIDEO

बांग्लादेश में खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में शुक्रवार का दिन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज लेंडल सिमंस के नाम रहा. उन्होने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा. सिमंस आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों की पारी खेली.

शुक्रवार को बीपीएल के दसवें मुकाबले में मिनिस्टर ग्रुप ढाका के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी सैयहट सनराइजर्स की टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने एक छोस से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदो पर 116 रन बनाए. उन्होने इस दौरान 14 चौके और 5 छक्के लगाए. सिमंस ने अपना शतक 60 गेंदो पर पूरा किया. उन्होने सिर्फ चौको-छक्कों की मदद से 19 गेंदो पर 86 रन बना डाले.

हांलकी दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. इनामुल (18), बोपार (13) और मौसदैक हौसेन (13) की मदद से से सैयलहट सनराइडर्स ने 20 ओवर में 175 रनका स्कोर खड़ा किया.हांलकी दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. इनामुल (18), बोपार (13) और मौसदैक हौसेन (13) की मदद से से सैयलहट सनराइडर्स ने 20 ओवर में 175 रनका स्कोर खड़ा किया.

लेंडल सिमंस आईपीएल में मुम्बई इंडियंस का हिस्सा हैं. उनका फॉर्म में आना मुम्बई के फैंस के लिए अच्छी खबर है. सिमंसन ने 29 आईपीएल मैचों में 852 रन बनाए हैं. उनके नाम 11 अर्धशतक और एक शतक दर्ज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here