ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजास (India Maharajas) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के मध्य एक बेहद ही रोचक मच खेला गया. मुकाबले में आखिरी गेद पर इंडिया महाराजास (India Maharajas) की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ब्रेट ली के आखिरी ओवर में कमाल के प्रदर्शन से वर्ल्ड जायंट्स ने इस मुकाबले को 5 रन से जीत लिया. हालांकि इरफान पठान ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. इरफान पठान ने लगभग हारे हुए मैच में जान फूंकने का काम किया और सिर्फ 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 56 रन बना दिए.
इरफान पठान ने अपने इस पारी के दौरान 266.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके जड़े. आपको बता दें इंडिया महाराजास को अंतिम ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे. हालांकि, ब्रेट ली की गेंद पर जैसे ही इरफान पठान का विकेट गिरा वैसे ही टीम इंडिया की जीत की उमीदें धूमिल हो गयी.
इंडिया महाराजास (India Maharajas) की टीम आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना सकी. मैच में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. वहीं इंडिया महाराजास के लिए नमन ओझा ने 51 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली. कप्तान युसूफ पठान के बल्ले से भी 45 रन निकले.