वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित कर दी गयी है. टीम इंडिया की कमान राहुल की जगह अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंपी गयी है. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं.
आपको बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी तय है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टी-20 और वनडे दोनों टीम का हिस्सा बनाया गया है.
घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले दीपक हुड्डा को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें टीम में जोधपुर के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. 2020 में टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके रवि बिश्नोई ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया है.
अंडर-19 WC में रवि ने 6 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किये थे. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. वहीं, अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम के कप्तान रहे केएल राहुल वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम के साथ नही रहेंगे.
चोटिल जडेजा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.