राशिद खान अपनी गेंदबाजी के साथ साथ अपनी तहजीब और व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. राशिद खान अरमान को आमतौर पर राशिद खान के नाम से जाना जाता है. एक अफगान क्रिकेटर और अफगान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं.
वह दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. जैसा कि अप सब जानते हैं इस्लाम धर्म में शराब को छूना भी गलत बताया है. क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी जश्न के दौरान खुद को शराब की वजह से अलग कर लेते हैं.
हाल ही में कुछ दिनों पहले उस्मान ख्वाजा ने कुछ ऐसा ही किया था. हालांकि बाद में कमिंस ने साथी खिलाड़ियों को शराब का जश्न मनाने के लिए मना किया और फिर ख्वाजा टीम की जीत के जश्न में शरीक हुए. ऐसा ही एक विडियो राशिद खान का वायरल हो रहा है. जिसमे शायद किसी का बर्थडे या जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
जश्न के दौरान शराब के आते ही राशिद खान अलग हट जाते हैं और बुलाना पर हाथों के इशारे से मना कर देते है. आपको बता दें राशिद खान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान थे, जिन्होंने 20 साल और 350 दिन की उम्र में टेस्ट कप्तानी संभाली थी. इसके अलावा राशिद खान एक T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो ओवर में पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
This is the faith of a Muslim.🙌💙
-RASHID KHAN 🖤❤️ pic.twitter.com/vfw6K4V4hP— W (@Iam_Waqas) January 20, 2022
राशिद खान अफगानिस्तान के लिए टेस्ट में दस विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, और एक टेस्ट मैच में कप्तान के रूप में अपने डेब्यू पर अर्धशतक बनाने और दस विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं.