बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं. शाकिब अल हसन सीमित ओवर विशेषकर टी20 क्रिकेट में काफी प्रभावी रहे हैं.
शाकिब ने अपने करियर में 353 टी20 मैच खेले और इस दौरान जितनी भी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल में कोलकाता की तरफ से खेलने वाले शाकिब फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्चून बरीशलकी तरफ से खेलते हुए शाकिब ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
एक मैच के दौरान शाकिब ने महमूदुल्लाह रियाद का विकेट लेकर 400वां टी20 विकेट हासिल किया. शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में 400 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. आपको बता दें टी 20 में 400 से अधिक विकेट लेने शाकिब बाएं हाथ के पहले गेंदबाज है.
इससे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (554), दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (435), वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (425) और अफगानिस्तान के राशिद खान (420) ही टी 20 में इस आंकड़ें को पार कर सके हैं. वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (554 विकेट) के साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं.