ओमान में खेली जा रही Legends Cricket League के चौथे मैच में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजास को 36 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही एशिया लायंस ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच में एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193 का स्कोर बनाया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजास की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 का स्कोर ही बना सकी. मैच में इंडिया महाराजास के कप्तान कैफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने मैच की पहली ही गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान कोपवेलियन की राह दिखाई.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रोमेश कालुविथाराना भी कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने पहले मोहम्मद यूसुफ (24 गेंदों में 26 रन) के साथ 78 और फिर असगर अफगान के साथ 56 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. उपुल थरंगा ने 45 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे अधिक 72 रन बनाए.
अंत में अफगानिस्तान के असगर अफगान ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली और एशिया लायंस के स्कोर को 193-4 तक पहुंचाया. अफगान ने नाबाद रहते हुए 28 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. मिस्बाह उल हक भी 7 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंडिया महाराजास की तरफ से अमित भंडारी ने 2, अविष्कर साल्वी और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट हासिल किया. 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजास की शुरुआत बेहद खराब रही. नमन ओझा (4) और एस बद्रीनाथ (9) के विकेट टीम ने शुरुआत में ही गंवा दिए.
वसीम जाफर ने जरूर 25 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. इसके बाद यूसुफ पठान (19 गेंदों में 21 रन) और स्टुअर्ट बिन्नी (14 गेंदों में 25 रन, 2 चौके और 2 छक्के) भी बड़ी पारी खेलने में नाकमयाब रहे. अविष्कर साल्वी (13 गेंदों में 14 रन) ने बड़े शॉट खेलने का प्रयास किया.मनप्रीत गोनी ने 21 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 35* रन बनाए. इंडिया महाराजास ने 20 ओवर में 157-8 का स्कोर ही बनाया. एशिया लायंस के लिए नुवान कुलसेकरा, मोहम्मद रफीक और असगर अफगान ने 2-2 विकेट जबकि शोएब अख्तर और दिलहारा फर्नान्डो ने एक-एक विकेट अर्जित किया.