Home SPORTS बाबर आजम बने ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, टी 20 व वनडे की मिली कप्तानी, ICC अवॉर्ड्स में पाक का जलवा

बाबर आजम बने ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, टी 20 व वनडे की मिली कप्तानी, ICC अवॉर्ड्स में पाक का जलवा

0
बाबर आजम बने ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, टी 20 व वनडे की मिली कप्तानी, ICC अवॉर्ड्स में पाक का जलवा

आईसीसी (ICC) अवार्ड्स के क्रम में आज वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर की घोषणा हुयी. इस अवार्ड के विजेता के रूप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को चुना गया. पाक के बाबर आजम ने पिछले वर्ष 2021 में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था.

उसी के परिणामस्वरूप बाबर आजम को ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द इयर का विजेता चुना गया. आपको बता दें बाबर आजम ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ ये पुरस्कार अपने नाम किया. बाबर आजम को पिछले साल ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने जितने भी मैच खेले, उसमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर के दिखाया.

पाक के बाबर आजम ने पिछले साल 6 वनडे मैचों में उन्होंने 67.50 की औसत से 405 रन बनायें जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. इस दौरान बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 108 का रहा. पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर का अहम योगदान रहा था.

सीरीज के पहले मैच में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए बाबर ने शतक बनाया था. वहीं सीरीज के अंतिम मैच में भी बाबर आजम ने 82 गेंदों में 94 रन की पारी खेली थी.

इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अकेले संघर्ष किया था. बार आजम ने 3 मैचों में 177 रन का योगदान दिया था. ICC अवॉर्ड्स 2022 में पाक खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here