Home SPORTS रिजवान को मिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड, जीशान, मलान और फातिमा को मिले ये अवार्ड, देखें लिस्ट

रिजवान को मिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड, जीशान, मलान और फातिमा को मिले ये अवार्ड, देखें लिस्ट

0
रिजवान को मिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड, जीशान, मलान और फातिमा को मिले ये अवार्ड, देखें लिस्ट

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रविवार को 2021 के लिए आईसीसी टी20 ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया. रिजवान ने इंग्लैंड के जोस बटलर, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया. रिजवान ने कहा, “मैंने 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं अपने सभी सहयोगियों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में वोट दिया. यह पुरस्कार मुझे 2022 और उससे आगे पाकिस्तान के लिए और भी बेहतर करने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन देगा.”

रिजवान ने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. केवल 29 मैचों में 1326 रन बनाकर रिजवान का औसत 73.66 और स्ट्राइक रेट 134.89 था.

महिला वर्ग में यह अवार्ड इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट को मिला. ब्युमोंट 2021 में अपनी टीम की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शीर्ष स्कोरर रहीं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर कम स्कोर वाली श्रृंखला में ब्युमोंट शीर्ष स्कोरर रहीं और उन्हें तीन मैचों में 102 रन बनाने के लिए श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

महिला वर्ग में 20 वर्षीय फातिमा सना के लिए 2021 भी प्रभावशाली रहा. वह अपने हरफनमौला प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान की वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अहम हिस्सा बन गईं. उन्होंने इस साल सीमित ओवर के प्रारूप में 24 विकेट लेने के साथ निचले क्रम पर कई उपयोगी पारियां खेली.

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मालन और पाकिस्तान की तेज गेंदबाज फातिमा सना को क्रमशः पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘इमर्जिंग क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर (साल का उभरता हुआ क्रिकेट खिलाड़ी)’ 2021 के रूप में चुना गया. पच्चीस साल के मलान ने वर्ष में कुल आठ एकदिवसीय और नौ टी20 मैच खेले. इस दौरान एकदिवसीय में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया.

ओमान के कप्तान जीशान मकसूद और ऑस्ट्रिया के एंड्रिया-मे जेपेडा को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के लिए आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है.बाएं हाथ के स्पिनर मकसूद एकदिवसीय और टी20ई में अपने प्रदर्शन के अनुरूप थे और 2021 में ओमान को कई जीत दिलाई, जिसमें 31.60 पर 316 रन बनाए और 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.80 पर 21 विकेट लिए. उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लगातार विकेट लिए.

महिलाओं की श्रेणी के लिए, एंड्रिया-मे ऑस्ट्रिया के लिए शीर्ष क्रम में बनी हुई थीं, आठ टी20 आई में 51.57 के औसत और 102.55 के स्ट्राइक-रेट से 361 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. उनके द्वारा 2021 में खेले गए आठ टी20 मैच में से तीन बेल्जियम के खिलाफ थे, जबकि अन्य पांच इटली के खिलाफ आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here