Home SPORTS शाकिब अल हसन की कातिलाना गेंदबाजी, तमीम इकबाल ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, रसेल का उड़ा मजाक

शाकिब अल हसन की कातिलाना गेंदबाजी, तमीम इकबाल ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, रसेल का उड़ा मजाक

0
शाकिब अल हसन की कातिलाना गेंदबाजी, तमीम इकबाल ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, रसेल का उड़ा मजाक

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (Bangladesh Premier League 2022) का आगाज हो चूका है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 के अब तक 04 मुकाबले खेले जा चुके हैं. बीते शुक्रवार को इस लीग में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दूसरे मुकाबले की हो रही है.

दरअसल बीपीएल के दूसरे मुकाबले में मिनिस्टर ग्रुप ढाका का मैच Chattogram Challengers से हुआ. Chattogram Challengers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेटके नुकसान पर 161 रन बनाये. जवाब में मिनिस्टर ग्रुप ढाका की टीम 131 रन पर सिमट गयी. मिनिस्टर ग्रुप ढाका की तरफ से तमीम इकबाल ने 45 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली.

इससे पहले एक मैच में शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 04 ओवर में महज 8 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. मिनिस्टर ग्रुप ढाका और खुलना टाइगर्स के बीच मीरपुर (Mirpur) स्थित शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था.

इस मुकाबले में खुलना टाइगर्स के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने टॉस जीतकर मिनिस्टर ग्रुप ढाका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. ढाका की टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए रसेल को मेहदी हसन ने रन आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई.

BPL 2019 Champion Comilla Victorians | Tamim Iqbal | WinOrWin | Winning  Moments | Sucipotro - YouTube

दरअसल परेरा की आखिरी गेंद पर रसेल ने शॉर्ट थर्डमैन में शॉट खेलकर एक रन चुराना लिया. इस दौरान शॉर्ट थर्डमैन पर फील्डिंग कर रहे मेहदी हसन ने स्ट्राइकर्स एंड के स्टम्प्स को निशाना बनाते हुए थ्रो किया, लेकिन गेंद वहां न लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड की स्टंप से जा टकराई. इसके बाद रसेल का काफी मजाक बनाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here