ओमान में खेले जा रहे Legends League Cricket के तीसरे मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने 3 विकेट से इंडिया की टीम को हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. मैच में इंडिया महाराजास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 209 रन बनाए.
जवाब में इस लक्ष्य को 19.3 ओवरों में 7 विकेट खोकर वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने हासिल कर लिया. वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले इंडिया महाराज की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. वर्ल्ड जायंट्स के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया की टीम की शुरुआत खराब रही और जाफर और बद्रीनाथ बिना कोई रन बनाये आउट हुए.
सलामी बल्लेबाज नमन ओझा और मोहम्मद कैफ ने 187 रनों की तूफानी साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 69 गेंदों में 15 चौके और 9 छ्क्कों की मदद से 140 रन की शतकीय पारी खेली.
टीम के कप्तान कप्तान मोहम्मद कैफ ने भी 47 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 53* रन बनाए. यूसुफ पठान ने भी एक गेंद पर छक्का लगाया. 210 रनों का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही.